बॉलीवुड को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्रीय माना जाता है. इसमें काम करने वाले हीरों और हीरोइन को काफी दौलत, शोहरत और इज्जत मिलती है. कई लोग इनके दीवाने होते हैं. भारत में लगभग हर साल 1200 फिल्में रिलीज होती है. जो एक बड़ा पैमाना है.
 |
बॉलीवुड़ हीरोइन |
वैसे तों बॉलीवुड़ में जब भी पैसों कमाने की बात होती है. तों अक्सर भारतीय अभिनेताओ का जिक्र होता है. लेकिन अभिनेता के साथ-साथ भारतीय अभिनेत्री भी बॉलीवुड़ में अच्छा पैसा कमा रही है. बॉलीवुड़ हीरोइन की कमाई का मुख्य जरिया फिल्म, विज्ञापन और उनके द्वारा किये गये कुछ व्यवसाय है. जों उनकी कमाई का आधार है.
आज हम आपको अपने इस खास लेख में यह बताएंगे, कि बॉलीवुड़ की 5 सबसे अमीर हीरोइन या अभिनेत्री कौन-सी है.
5- अमीषा पटेल
 |
अमीषा पटेल |
अमीषा पटेल भारतीय फिल्म जगत की हॉट हीरोइन में से एक मानी जाती थी. इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत "
कहो ना प्यार " से की थी. उसके बाद इन्होंने और भी हिट फिल्म की जिसमे गदार सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है. अमीषा पटेल लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में नजर नहीं आयी है. लेकिन भारतीय फिल्म जगत की यह पाँचवी सबसे अमीर अभिनेत्री है. अमीषा पटेल की कुल सम्पति 30
मिलियन डॉलर यानि 200 करोड़ की है.
4- एश्वर्या राय बच्चन
 |
एश्वर्या राय बच्चन |
एश्वर्या राय बच्चन भारतीय फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री रही है. इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत "
और प्यार हो गया " फिल्म से की थी. उसके बाद उन्होंने एक से बड़कर एक फिल्म की थी. जैसे- हम दिल दे चुके सनाम, देवदास, मुहब्बते, धूम2 जैसी हिट फिल्मे की है. एश्वर्या राय बच्चन लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में नजर नहीं आयी है. लेकिन भारतीय फिल्म जगत की यह चौथी सबसे अमीर अभिनेत्री है. एश्वर्या राय बच्चन की कुल सम्पति 4
0 मिलियन डॉलर यानि 280 करोड़ की है.
3- कटरीना कैफ
 |
कटरीना कैफ |
कटरीना कैफ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक मानी जाती है. इस अभिनेत्री ने अपने करियर में आज तक कई सुपरहिट फिल्मे की है. कटरीना फिल्मों के साथ-साथ मोडलिंग में भी काफी नाम कमा चुकी है. इन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत "
मेने प्यार क्यों किया " फिल्म से की थी. इसके बाद ये कई हिट फिल्मे दे चुकी है. जैसे एक था टाइगार, टाइगार जिंदा है और वीर आदि फिल्में की है. ये इंडस्ट्री की सबसे अमीर अभिनेत्रियो की लिस्ट में तीसरे स्थान में आती है. इनकी कुल सम्पति
57 मिलियन डॉलर यानि 400 करोड़ रूपये है.
2- करीना कपूर खान
 |
करीना कपूर खान |
करीना कपूर खान कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है. इनका फ़िल्मी करियर बहुत ही शानदार रहा है. इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत "
रिफूजी " से की थी. जो एक हिट फिल्म मानी जाती है. उसके बाद इन्होंने कई बेहतरीन फिल्म की जैसे- 3 इडियट, जब वि मेट, हीरोइन , गुड न्यूज और कभी खुशी कभी गम जैसे शानदार फिल्मे की है. करीना कपूर खान अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 17 करोड़ रूपये लेती है. ये सबसे अमीर अभिनेत्री की सूची में दूसरे स्थान में आती है. इसकी कुल सम्पति
60 मिलियन यानि 450 करोड़ रूपये की है.
1- दीपिका पादुकोण
 |
दीपिका पादुकोण |
दीपिका पादुकोण वर्तमान समय की सबसे बेहतरीन और सुन्दर अदाकारा है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत "
ओम शांति ओम " फिल्म में बॉलीवुड़ के बादशाह शारुख खान के साथ की थी. इनकी ये फिल्म काफी सुपरहिट हुई थी. इसके बाद दीपिका पादुकोण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसके बाद वह बॉलीवुड़ की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री बन चुकी है. वर्तमान समय में दीपिका पादुकोण सबसे महंगी अभिनेत्री में से एक है. ये इस समय एक फिल्म के लिए लगभग 15 से 18 करोड़ रूपये लेती है. दीपिका पादुकोण इस समय बॉलीवुड़ की सबसे अमीर अभिनेत्री है. इनके पास इस समय लगभग
65 मिलियन डॉलर यानी 480 करोड़ रूपये की सम्पति है.
टिप्पणी पोस्ट करें
Please do not enter any spam link in the comment box.